फरीदाबाद : ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल सप्लाई, प्रबंधन, स्वच्छता व अन्य विकास कार्यों से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत एक राष्ट्रीय टीम ने हथीन ब्लॉक के गांव बुराकसर का दौरा किया। इस मौके पर टीम ने ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली और ग्रामीणों से अन्य जानकारी प्राप्त की। जन स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि टीम दोपहर को नागेंद्र कुमार के नेतृत्व में हथीन के उपमंडल कार्यालय पहुंची। यहां से जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ बातचीत करके टीम उपमंडल अभियंता अनिल कुमार गुप्ता के साथ गांव बुराकसर पहुंची। यहां पर टीम ने ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक ली और सरपंच व अन्य ग्रामीणों से बातचीत की। इस मौके पर टीम का नेतृत्व कर रहे नगेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से पूछा कि पेयजल सप्लाई पुरे गांव में सही हो रही है। पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आने पर ग्रामीण सबसे पहले किसको सूचना देते हैं और यदि उनकी सुनवाई सही तरीके से नहीं होती तो वो विभाग के उच्चाधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाते है कि नहीं। इसके अलावा गांव में पंचायत द्वारा कितना विकास करवाया गया है। इस मौके पर उपमंडल अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि गांव में करीब एक हजार घर है, जिसके लिए गांव में तीन बुस्टर व एक ट्यूब्वैल से पेयजल की सप्लाई की जा रही है। पेयजल प्रबंधन व उसका रख-रखाव सही तरीके से हो रहा है। गांव में जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीम द्वारा विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए अभियान चलाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्यक्रम चल रहा है। इस मौके पर बीआरसी पृथ्वीपाल सिंह, कनिष्ठ अभियंता शोहराब, महबूब सहित सैंकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।