May 15, 2025

सराय स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस


Faridabad/Alive News: सराय राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर प्रेस से जुड़े सभी कर्मियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र प्रेस लोकतंत्र का आधार है।

जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि प्रथम प्रेस आयोग ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा एंव पत्रकारिता में उच्च आदर्श कायम करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की थी।

इस अवसर पर अपना वक्तव्य रखने पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने विद्यार्थियों और अध्यापक साथियों का आभार और धन्यवाद प्रस्तुत किया।