May 10, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित : रीतू यादव

फरीदाबाद में 10 मई को लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम

Faridabad/Alive News : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव रीतू यादव ने जानकारी दी है कि भारत पाकिस्तान के बीच की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 10 मई, शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि नई तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य मामलों का त्वरित और आपसी सहमति से समाधान करना होता है। हजारों लंबित मामलों को निपटाने की दिशा में यह एक महत्त्वपूर्ण पहल है। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए, इस आयोजन को टालना ही प्रशासनिक और सुरक्षा दृष्टिकोण से उचित समझा गया है।