November 16, 2024

हरदेव सिंह सैनी को राष्ट्रीय ज्योतिबा राव फुले फेलोशिप अवार्ड

Kurukshetra/Alive News : जय भारत हाई स्कूल पिपली के मुख्याध्यापक हरदेव सिंह सैनी को 9 व 10 दिसंबर को दिल्ली झरोदा कलां के पंचशील आश्रम में होने वाले 33वें राष्ट्रीय दलित महासम्मेलन में राष्ट्रीय ज्योतिबा राव फुले फेलोशिप अवार्ड के साथ सम्मानित किया जाएगा।

उन्हें यह सम्मान अशिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, अन्य समाज मे फैली कुरीतियां,अंधविश्वास से जागरूक करने के प्रति दिया जा रहा है। यह सम्मेलन भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा लगातार 33 सालों से आयोजित किया जा रहा है इस सम्मेलन में देश-विदेश से लाखों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, नेता, समाज चिंतक,कवि, लेखक भाग लेंगे।

सम्मेलन में मुख्यातिथि केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामबिलास पासवान,केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अट्ठावले,पूर्व मंत्री एवं सांसद राज्यसभा डॉ. सत्यनारायण जटिया, पूर्व चेयरमैन अनुसूचित जाति आयोग पी.एल. पुनिया शिरकत करेंगे।सम्मेलन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सोहनपाल सुमनाक्षर करेंगे।