December 25, 2024

गणतंत्र दिवस पर विद्यालय में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Faridabad/Alive News: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी तीन फरीदाबाद में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस महत्त्वपूर्ण दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ज्योति गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार, समाजसेवी ओ पी ढींगरा, प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा, सभी विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य और अध्यापकों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने अपने उद्बोधन में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर योद्धाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। हमारा समस्त राष्ट्र और सभी देशवासी अपने स्वतंत्रता सेनानियों ओर उन के परिवारों के सदैव आभारी और कृतज्ञ रहेंगे। देश के वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान के हम सभी ऋणी रहेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह पर मंच संचालन संजय मिश्रा द्वारा किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने सुंदर आयोजन के लिए अध्यापिका संजय मिश्रा, सविता, सूबे सिंह, शीतल, शर्मीला, सोनिया, हेमा सहित सभी अध्यापकों और विद्यालय प्रबंधन समिति एवम सुंदर पोस्टर बनाने के लिए भूमिका, छवि, प्रिया, हर्षिता और निशा का बहुत आभार व्यक्त किया।