December 24, 2024

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, उम्मीदवार 22 नवंबर से करवा सकते है पंजीकरण

New Delhi/ Alive News: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा सुपर-स्पेशियलिटी के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यानी नीट एसएस के लिए काउंसलिंग 2022 शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नीट एसएस काउंसलिंग राउंड-1 और 2 की तारीख जारी कर दी गई हैं। काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 22 नवंबर से शुरू होने वाले हैं। सभी उम्मीदवार जो नीट एसएस काउंसलिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जा सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 15 सितंबर, 2022 को NEET SS रिजल्ट 2022 जारी किया था।

मिली जानकारी के अनुसार अब मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, नीट एसएस काउंसलिंग 22 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी। 2022 का सीट आवंटन परिणाम एक दिसंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को दो दिसंबर से आगे की प्रवेश प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ना होगा। नीट एसएस काउंसलिंग 2022 उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आयोजित की जाएगी।