January 22, 2025

नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का हुआ निधन, फ्लैट में सड़ी गली अवस्था में मिला शव

New Delhi/Alive News : दिल्ली के मोतीनगर इलाके के बसई दारापुर के एक फ्लैट में आज नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर का शव सड़ी गली अवस्था में मिलने से फ्लैट में रहने वाले लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही मोती नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व एमएलसी, प्रमुख ट्रांसपोर्टर और जम्मू-कश्मीर गुरुद्वारा प्रबंधक बोर्ड के प्रधान रहे त्रिलोचन सिंह 67 वर्ष के थे और वह दो सितंबर को जम्मू कश्मीर से दिल्ली आए थे और तीन तारीख को कनाडा जाने वाले थे। लेकिन तीन सितंबर से ही उनके परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं था, जिससे परिवार काफी परेशान था।

सूचना मिलते ही पुलिस त्रिलोचन सिंह के फ्लैट पर पहुंची। उनका शव इतनी बुरी तरह से खराब हो चुका था कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया था। इसके बाद जम्मू के ही रहने वाले त्रिलोचन के एक परिचित ने उनके शव की पहचान की।

इसके बाद उनके परिवार को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस और एफएसएल की दोनों टीमें पहुंची हैं और मामले की जांच कर रही हैं। वह फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला के काफी नजदीकी थे। जम्मू के प्रमुख चोपड़ा हत्या कांड के मामले में कुछ सालों तक जेल में रहे। लेकिन न्यायालय ने उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर में सिख समुदाय से जुड़ी कई मांगों को वह लगातार उठाते रहते थे। साथ ही वह ट्रांसपोर्टरों यूनियन इकाई के प्रधान भी थे। उनके निधन से ट्रांसपोर्ट जगत और सिख समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।