January 17, 2025

नेशनल बॉडीबिल्डर का सम्मान समारोह का आयोजन

Faridabad,10 March:-  कानाजावा शोतोकान रियो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा सेक्टर-55 में नेशनल बॉडीबिल्डर का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे फ़ेडरेशन के प्रोफ़ेसर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी, अध्यक्ष व वार्ड नंबर एक के युवा समाज सेवी राजेश,चेयरमैन प्रदीप राणा, महासचिव राजेश सिंह, उपमहासचिव प्रदीप गुप्ता ने नेशनल बॉडीबिल्डर अरविंद ठाकुर ,शक्ति सिंह का फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर अरविंद ठाकुर ने फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि फ़ेडरेशन जिस तरह खिलाडिय़ों को समय-समय पर मान सम्मान करती रहती है वो तारीफे काबिल है। स्वागत समारोह में प्रोफ़ेसर कराटे मास्टर गंगेश तिवारी व प्रदीप राणा ने नेशनल बॉडीबिल्डरो को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फ़ेडरेशन के अध्यक्ष राजेश ने कहा कि जो खिलाडी देश व प्रदेश का नाम रौशन करेगा फ़ेडरेशन उनका हमेशा मान सम्मान करती रहेगी। अंत में फ़ेडरेशन के चेयरमैन प्रदीप राणा ने आए हुए अतिथियों का भी स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर नीरज कौशिक,सत्य नारायण शर्मा चेयरमैन ब्राह्मण सभा ,सेक्टर-55 आरडब्लूए के महासचिव देविन्द्र कुमार ,मास्टर इसराइल ,एडवोकेट शहीद ,करामत अली ,भानु राणा ,आर.सी पाल मुख्य रूप से मौजूद थे।