January 25, 2025

इस्कॉन में धूमधाम से मनाया गया नरसिंह देव का प्राकट्य दिवस

Faridabad/Alive News: इस्कॉन मंदिर में आज नरसिंह देव का प्राकट्य दिवस बहुत ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान विष्णु अपने पवित्र भक्त प्रह्लाद महाराज की रक्षा के लिए सतयुग में आधे मनुष्य और आधे सिंह के रूप में प्रकट हुए थे।

इस शुभ दिवस को मंदिर में कीर्तन, जप, कथा, अभिषेक और प्रसाद वितरण कर मनाया गया। विश्व में सुख, शांति व आनन्द के लिए मंदिर द्वारा एक विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया और 108 तुलसी के पत्ते को मंत्रोच्चारण के साथ श्रीकृष्ण के चरण कमलों में अर्पित किया गया। जो भगवान श्रीकृष्ण को अत्यंत ही प्रिय हैं।

मंदिर के अध्यक्ष गोपीश्वर दास ने कहा, “इस दिवस को भक्तगण बहुत उत्साह पूर्वक मनाते हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जिस प्रकार उन्होंने हिरण्यकश्यप का अंत किया, ठीक उसी प्रकार हमारे अनर्थों को को भी नष्ट कर दें ताकि हम उनकी भक्ति में दृढ़ हो जाएं और इस प्रकार कृष्ण के प्रेम को प्राप्त करने के योग्य हो जाएं।