December 24, 2024

नंगला पार्ट-1 की सभा ने दिया सुरेन्द्र भड़ाना को समर्थन

Faridabad/Alive News :  नंगला इंक्लेव पार्ट-1 में भारी जनसमर्थन मिलने पर वार्ड-9 के उम्मीदवार सुरेन्द्र भड़ाना ने लोगों का धन्यवाद किया और कहां कि मैं आप के इस कर्ज को क्षेत्र का विकास कराकर चुकाऊंगा। सुरेन्द्र भड़ाना ने कहा कि क्षेत्र को काम करने वाला व्यक्ति चाहिए न कि व्यापार करने वाला नेता। पार्ट-1 में सुरेन्द्र भड़ाना का फूलमालाओं से स्वागत करते हुए राधेश्याम ने कहा कि हमारे बीच में युवा साथी सुरेन्द्र भड़ाना ही इस क्षेत्र का विकास कर सकते है। सुरेन्द्र भड़ाना ने पिछले पांच साल से क्षेत्र के लोगों की सेवाओं में बड़ चढक़र भाग ले रहे है, जिन्होंने पिछले 5 साल में पूर्व मंत्री पंडि़त शिवचरण लाल शर्मा के साथ मिलकर इस क्षेत्र की गलियो ंको सीमेंटिड करवाने में अहम योगदान दिया है।

इस अवसर पर नंगला इंक्लेव पार्ट-1 से लखन सिंह, विनोद, महेश कुमार, जयमल, धमेन्द्र, राजेशनाथ, संजीव, धर्मवीर, गजेन्द्र, गगन सिंह, विशाल, जगदीश, हरिश सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।