December 23, 2024

नंदराम पाहिल ने ध्वजारोहण कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : स्वतंत्रता दिवस पर पर्वतीय कॉलोनी स्थित जल घर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जननायक कर्मचारी एवं मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष, कर्मभूमि एवं शिक्षा मंदिर स्कूल के संस्थापक और वॉर्ड 6 से भावी पार्षद उम्मीदवार नंदराम पाहिल ने शिरकत की। उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के दौरान छोटे छोटे बच्चों ने देशभक्ति गीतों से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां विशिष्ट अतिथि के रूप में जैन सभा के अध्यक्ष आई एस जैन एवं बहुत से सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी, अनेकों शिक्षाविद एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आचार्य रतनलाल रहे।

इसके पश्चात बच्चों ने राष्ट्रीय गान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाएं। पूरा मैदान देश की जय जयकार से गुंजायमान हो गया। नंदराम पाहिल ने अपने संबोधन में देश के शहीद वीरों को नमन किया और देश की गौरवगाथा का वर्णन करते हुए सभी से अनुरोध किया कि आज वह आजाद देश में सांस जरूर ले रहे हैं। परंतु इस आजादी को बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है।