December 28, 2024

तीर्थ यात्रियों के लिए नंदराम ने की समुचित व्यवस्था

Faridabad/Alive News: शनिवार को वॉर्ड नंबर 6 के भावी पार्षद उम्मीदवार जननायक कर्मचारी एवं मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं समाजसेवी, प्राइवेट स्कूल  एसोसिएशन के प्रधान, शिक्षा मंदिर स्कूल के संस्थापक नंदराम पाहिल ने हरिद्वार एवं गंगा स्नान की मंगल यात्रा के समुचित व्यवस्था की गई। इस यात्रा का शुभारंभ पर्वतीय कॉलोनी स्थित जल घर से ढोल नगाड़े एवं मंगलाचार के साथ हुआ।

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने वहां उपस्थित सभी तीर्थ यात्रियों को संबोधित करते हुए मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी तथा सभी को गंगा माता की पवित्रता और स्वच्छता को बनाए रखने का संकल्प भी लेने को कहा। नंदराम पाहिल ने भी लोगों को संबोधित करते हुए सभी के लिए शुभ एवं सफल यात्रा की कामना की। नंदराम पाहिल द्वारा चार बसों से यात्रा की व्यवस्था से लेकर सभी तीर्थ यात्रियों के लिए नाश्ता एवं भोजन की भी समुचित व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर रतनलाल अजय सिंह, वीरेंद्र, नीतू,रोशनलाल, बलबीर सिंह, बरियां सिंह, सोनू, रिंकू, जय भगवान, हरिंदर, विजय, हरी, शिवम राय, मुकेश लता, शंकरी देवी, उगला देवी, आशा, लक्ष्मी एवं बड़ी संख्या में बुजुर्ग, मातृ शक्ति एवम नौजवान तथा कई संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।