January 23, 2025

नालसा ने कानूनी सहायता में सक्रिय दृष्टिकोण कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Faridabad/Alive News : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम सीजेएम मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि न्यायमूर्ति यूयू ललित, कार्यकारी अध्यक्ष, नालसा ने एक कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार को किया। जिसको कानूनी सहायता में सक्रिय दृष्टिकोण, प्रारंभिक चरण में हस्तक्षेप का नाम दिया गया।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के अध्यक्षों और सचिवों के लिए एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज शनिवार ऑडिटोरियम, लखनऊ में डीएलएसए, पुलिस अधिकारी, जेल अधीक्षक और स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष और सदस्य के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नालसा यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया गया। इसमें शामिल होने के लिए लिंक: https://www.youtube.com/watch?v=GrxtIhSizYU लिंक को कार्यकारी अध्यक्ष एसएलएसए, अध्यक्ष एचसीएलएससी, सभी डीएलएसए और टीएलएससी के अध्यक्षों और सचिवों, न्यायिक और पुलिस अधिकारियों, अध्यक्ष और सदस्यों पीएलए, सभी पैनल वकीलों, पीएलवी, कानून के छात्रों, मीडिया द्वारा साझा किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मंगलेश कुमार चौबे ने बताया कि मित्र और अन्य हितधारकों ने अन्य सत्रों के लिंक भी अलग संचार में साझा किया।