Faridabad/Alive News : रानी पद्मावती के जीवन पर आधारित संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के खिलाफ आज पल्ला गांव स्थित नर्चर फाउंडेशन के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पत्र दिया गया। रविवार को नर्चर फाउंडेशन के सदस्यों ने फिल्म की रिलीज के खिलाफ प्रर्दशन किया और नारे लगाए।
विरोध प्रर्दशन में फिल्म पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ का विरोध करते हुए उन्होंने कहा था कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत ढंग से पेश किया गया है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष कमल तंवर ने कहा कि भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास का अपमान नही सहा जाएगा और नारी का अपमान हिंदुस्तान के लोग बर्दास्त नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि फिल्म के विरोध में अधिक से अधिक लोगों और संस्थाओं को आकर कैंपेन में भाग लेना चाहिए। इस तरह के अभियान दूसरे शहरों में भी होने जरूरी है। इस समय पूरे देश भर में पद्मावती का विरोध जारी है। विरोधियों का कहना है कि फिल्म में इतिहास के स्वरूप को बदलकर दिखाया गया है। यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।