May 21, 2024

घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें

New Delhi/Alive News: रेलवे के दिल्ली मंडल में घरौंदा स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य को देखते हुए दो रेल गाड़ियां 3 दिन निरस्त करते हुए 9 ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। उत्तर रेलवे के पीआरओ ने बताया कि दिनांक 10,11 तथा 12 फरवरी को ट्रेन नंबर 04452 कुरूक्षेत्र-दिल्ली तथा 04451 दिल्ली-पानीपत स्पेशल निरस्त रहेगी।

आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियों में 04449 नई दिल्ली–कुरूक्षेत्र स्पेशल रेलगाड़ी पानीपत-कुरुक्षेत्र के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसी तरह 9, 10 और 11 फरवरी को 11841 खजुराहो-कुरूक्षेत्र एक्सप्रेस अपनी यात्रा पानीपत पर समाप्त करेगी। 11842 कुरूक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस 10,11 तथा 12 फरवरी को कुरूक्षेत्र के स्थान पर पानीपत से चलेगी। तिरुपति-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22705 आदर्श नगर-पानीपत के बीच 100 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

10 फरवरी को गाड़ी नंबर 22451 बांद्रा टर्मिनस-चंडीगढ़ पश्चिम एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12751 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 145 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा। 11 फरवरी को चलने वाली 12715 नांदेड-जम्मूतवी एक्सप्रेस को आदर्श नगर-पानीपत के बीच 100 मिनट रोककर चलाया जायेगा।

10 फरवरी को ही गाड़ी नंबर 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 2 घंटे विलंब से चलेगी। 09,10 एवं 11 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस को अमृतसर से 2 घंटे 15 मिनट विलंब से चलेगी। 09 फरवरी को चलने वाली गाड़ी संख्या 14717 बीकानरे-हरिद्वार एक्सप्रेस को बीकानरे से 2 घंटे 05 मिनट देरी से चलाया जाएगा। 10 फरवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 2 घंटे विलंब से चलाया जाएगा।