January 25, 2025

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद की हत्या, आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रविंद्र उर्फ राजा है। जो अंखिर गांव का रहने वाला है और पीड़ित लड़की के पड़ोस में रहता था। लड़की के माता-पिता पहले आरोपी के मकान में ही किराए पर रहते थे और आरोपी का मकान छोड़कर पड़ोस में रहने लगे थे। 27 दिसंबर की सुबह लड़की स्कूल में जाने के लिए निकली थी, लेकिन छुट्टी के बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो लड़की के माता-पिता ने उसको तलाश करने की बहुत कोशिश की।

जिसके पश्चात कल उन्होंने अंखिर पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी। जिसके आधार पर सूरजकुंड थाने में अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू की गई। डीसीपी क्राइम ने क्राइम ब्रांच एनआईटी तथा सूरजकुंड थाना प्रभारी को लड़की की जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें एक लड़का नाबालिग लड़की का पीछा करते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना मिलने के मात्र 12 घंटे के अंदर लड़के की पहचान करके उसे काबू कर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था और जब वह चिल्लाई तो उसने उसकी हत्या कर दी।