January 23, 2025

नगर निगम अधिकारी डबुआ आवासीय फ्लेटों की जिम्मेदारी से आए भागते नजर, लोगों को प्लैटों में बसाने का जिम्मेदार कौन?

Shashi Thakur
Faridabad/Alive News : हरियाण सरकार अंतिम पायदान पर बैठे हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। दूसरी ओर सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले कुछ विभागों के अधिकारी सरकार की फजियत करने में लगे है। ऐसे अधिकारी, लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ देना तो बहुत दूर की बात है। उनकी जानकारी देना भी अपनी तोहगिन समझते है। ऐसा ही मामला हरियाणा सरकार की एक योजना में देखने को मिला। नगर निगम की आवासीय योजना के कर्ता धर्ता ढिल्लो से जब हमारे संवादाता ने खोरी के विस्थापित लोगों के लिए डबुआ आवासीय फ्लैटों में लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से लेकर फ्लैट की मरम्मत कार्य और मरम्मत कार्य मे लगने वाले बजट आदि के बारे में जानकारी मांगी तो निगम अधिकारी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया और अधिकारी ने फ्लैट से जुड़ी जानकारी देने की बाजए अपना पल्ला झाड़ लिया और कह दिया कि इस योजना में उनकी ड्यूटी नही है।

दूसरी और जब फ्लैटों से सम्बंन्धित जानकारी न मिलबे पर अलाइव न्यूज़ संवादाता ने निगम कमिश्नर यशपाल यादव से मुलाकात की और ढिल्लो की बात उनके सामने रखी तो कमिश्नर की जुबान भी ढिल्लो के नाम पर जा रुक। अब देखना यह है कि संबंधित मामले को लेकर निगम कमिश्नर सही बोल रहे है या उनके कनिष्ट अधिकारी झूठ बोल रहे है। ऐसे अधिकारी जेजेपी और बीजेपी सरकार को डुबाने में लगे है। यदि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ऐसे अधिकारियों पर जल्द संज्ञान नाहीं लिया तो जनता आने वाले चुनाव में सरकार को करारा जवाब देगी।