December 26, 2024

नगर निगम जल्द करेगा कमर्शियल साईट्स को नीलाम

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव ने नगर निगम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिये कई कमर्शियल साईट्स को नीलाम करने की योजना तैयार की है और जल्द ही इन साईटों की नीलामी की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। जल्द नीलामी की तिथि भी घोषित की जाएगी।

निगमायुक्त ने बताया कि नीलाम की जाने वाली साईटों मे से शॉपिंग सेन्टर तिकोना पार्क में 8 साईट्स, कमर्शियल स्कीम नियर मद्रासी मंदिर सेक्टर-23 में 38 साईट, ऑटो रिपेयरिंग मार्किट सेक्टर-26 में 25 साईट्स शामिल है।

इसके अलावा शॉपिंग सेन्टर सूर्या नगर फेस-2 में 83 साईट्स, सेक्टर-91, फरीदाबाद शॉपिंग सेन्टर इंडस्ट्रियल स्कीम प्रगति विहार सेक्टर-59 में 115 साईट्स, ओल्ड सब्जी मंडी स्कीम एनएच-1, एनआईटी में 25 साईट्स आदि है। इस सभी साईट्स का विवरण निगम के वरिष्ठ वास्तुकार के कार्यालय में उपलब्ध है।