January 23, 2025

नगर निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद का सर्वे डाटा पोर्टल पर किया अपलोड

Faridabad/Alive News: नगर निगम ने ग्रेटर फरीदाबाद का सर्वे का डाटा हरियाणा पीएमएस पोर्टल पर https://pmsharyana.com अपलोड कर दिया गया हैै। अब ग्रेटर फरीदाबाद के लोग घर बैठे पोर्टल पर अपलोड डाटा को चैक कर सकते हैं तथा किसी प्रकार की त्रुटि के लिए आनॅलाईन शिकायत भेज सकते है। सैैक्टर 61, 62, 64, 65, 66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 73, 74 के लिए नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन-2 के कार्यालय में जाकर अपना आफलाईन आब्जैक्शन सम्बन्धित दस्तावेजों (अपना परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, रजिस्ट्री, अलाटमेन्ट लैटर, रि-अलाटमेन्ट लैटर, जमाबन्दी, वसीयतनामा, पौजैशन सर्टिफिकेट, आक्योपेशन सर्टिफिकेट, एग्रीमेन्ट, नो डयूज़ सर्टिफिकेट, पानी बिजली का बिल इत्यादि) सहित दर्ज करा सकते हैं।

सैक्टर- 75, 76, 77, 78, 79, 80, 81, 82, 83, 84, 84ए, 85, 88 और 89 के लिये फरीदाबाद ओल्ड जोन-1 के कार्यालय में जाकर आफलाईन आब्जैक्शन सम्बन्धित दस्तावेज सहित दर्ज करवा सकते हैं और संबंधित गांव मलेरना, रिवाजपुर, साहूपुरा, टिकावली, सोतई, तिलपत, चंदावली, भूपानी, मछगर, फैजुपुर माजरा नीमका, मुजेरी, बरौली, नाचोली, प्रह्लादपुर माजरा बरौली, बादशाहपुर, भटोला, पलवली, फरीदपुर, नवादा तिगांवए खेरी खुर्द, नीमका, खेरी कलां, मिर्जापुर,मुर्तजापुर, बिंदापुर से सम्बन्धित आफॅलाईन आब्जैक्शन दस्तावेजों सहित चन्दावली जोन कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं।