January 22, 2025

अवैध कब्ज़ा हटाने पर नगर निगम की टीम को बनाया बंदी, मामला दर्ज

Haryana /Alive News: हरियाणा के पंचकूला जिले के गांव नग्गल मोगीनंद में नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि नगर निगम की टीम गाँव में शामलत जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने गयी थी।हमले के दौरान मारपीट भी हुई जिसके बाद नगर निगम की टीम का मोबाइल छीनकर उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि करीबन एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें छुड़वाया। मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के दौरान बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जेई सुशील और असिस्टेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर मदन घायल हो गए। देर शाम करीब 7 बजे निगम के तीनों अधिकारियों ने अपना मेडिकल सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल से करवाया और उसके बाद गांव के लोगों के खिलाफ चंडीमंदिर पुलिस थाना में शिकायत दी।

नगर निगम के जेई सुशील ने बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे एक हैरियर गाड़ी अचानक से आई और उसने हमारी जीप का रास्ता रोका। गांव के ही सोमनाथ समेत करीब दर्जनभर से ज्यादा लोग आए और ईंटों से हमला कर गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। लाठी, डंडे, लोहे के रॉड से हमारे ऊपर हमला करने लगे। निगम की बाकी टीम तो किसी तरह से जान बचाकर मौके से भागने में सफल हो गई लेकिन वह (जेई सुशील), बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव और एपीओ मदन को गांव के लोगों ने घेर लिया।

नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अवैध कब्जा को लेकर हाइकोर्ट में जवाब दाखिल करना था और उसके लिए नग्गल गांव में किसी दूसरे जगह से कब्जा हटाया गया था। कब्जा हटाने के बाद वारदात की जगह करीब पौना एकड़ की शामलात जमीन पर अवैध कब्जे की सीएम विंडो पर शिकायत थी। टीम वहां चली गई। वहां से भी कब्जा हटाने के लिए नगर निगम के 12 कर्मचारियों की टीम अपनी गाड़ियों से उतरकर कब्जा हटाना शुरू किया। इसके तुरंत बाद नग्गल गांव के लोग मौके पर आए निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले तो अवैध कब्जों को तोड़ने से रोका लेकिन निगम की टीम को कार्रवाई करता देख उनके साथ मारपीट की और उन्हें बंदी बनाए रखा।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि गांव के लोग बार-बार एक जज का नाम लेकर उन्हें रहे थे कि एक जज ने यह शामलात जमीन (पौना एकड़) करीब 2.50 करोड़ रुपये में खरीदी है। नगर निगम का अधिकारी क्या कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यहां तक कि लोग पंचकूला शहर के निवासी राजेश गोयल का बार-बार नाम लेकर कह रहे थे कि उसका भी इसमें हिस्सा है।

कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नग्गल गांव में नगर निगम की टीम को घेर रखा है। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें थाना लेकर आई। गांव के लोगों को भी थाने में बुलाया था। नगर निगम के चोटिल अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अभी तक अधिकारियों ने एक व्यक्ति का नाम लिया है, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। बाकी मौके के वीडियो को खंगाला जा रहा है और उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। जमीन के कागजात भी जांचे जा रहे हैं।