Faridabad/Alive News : आज नगर निगम ने बकायाजात की वसूली की मुहिम में तेजी लाते हुए 15 इकाईयों को सील किया है। जिन पर करीब 28.10 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। नगर निगम ने एनआईटी जोन-2 में चल रही 2 इकाईयों को सील किया। जिन पर करीब 2.10 लाख रूपये, एनआईटी जोन-3 में चल रही 12 इकाईयों को सील किया है। जिन पर करीब 18.4 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है तथा बल्लबगढ जोन 2 में एक इकाई को सील किया गया, जिस पर 8 लाख रूपये बकाया है।
निगमायुक्त यशपाल यादव ने कहा कि जिन इकाईयों को सील किया जा चुका है और उनकी ओर से बकाया सम्पत्ति कर की राशि प्राप्त नही हुई है, उन इकाईयों की जल्दी ही निगम द्वारा नीलाम करने की कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है। आयुक्त ने करदाताओं से अपील की है कि इस प्रकार की कठोर कार्यवाही से बचने के लिए सभी अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।
इसके साथ-साथ आयुक्त नगर निगम ने सम्बंधित अधिकारियों को भी निर्देष दिए कि सभी सम्पत्ति कर बकायादारों से बकायाजात वसूल करें। उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।