April 1, 2025

नगर निगम ने दुकानों के सामने से हटाया अवैध कब्जा, जेसीबी से खोदे गड्ढे, पुलिस बल तैनात

Faridabad/Alive News: बड़खल क्षेत्र के तिकोना पार्क में दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जे को शनिवार के दिन हटाया गया। नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

निगम ने अतिक्रमण हटाने के साथ जेसीबी से गड्ढे भी खोदे। यह कार्रवाई भविष्य में अवैध पार्किंग और कब्जे को रोकने के लिए की गई। दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को खदेड़ा।