January 22, 2025

नगर निगम ने बुल्डोज़र चलाकर कब्जा मुक्त कराई सरकारी जमीन

Faridabad/Alive News: नगर निगम ने शुक्रवार के दिन ऐतमादपुर के आसपास से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। यहां पर रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ था। इस से पहले बृहस्पतिवार को नगर निगम ने यहां के लोगों को नोटिस दिया था, परंतु लोगों ने बारिश के मौसम को देखते हुए बात को हल्के में ले लिया। आज नगर निगम ने कार्यवाई करते हुए झुग्गी-झोपड़ियों, रेहड़ी पटरी को हटा दिया। यहां लगभग 100-150 लोग झुग्गी-झोपड़ियों में रहते थे, जिनका परिवार सब्जी व फल बेचकर चल है।

लोगों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें यहां से दूसरे जगह जाने का उचित समय नहीं मिला। और सब्जी व फल पहले बारिश से और आज तोड़फोड़ से खराब हो गए हैं। सरकार हमारे पेट पर लात मार रही है। जबकि सरकार ने रेहड़ी-पटरी दुकानदार का एक सर्वे किया था, उसमें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें स्थाई वेडिंग जोन बनाकर दिया जाएगा, लेकिन जोन तो मिला नही जहां खड़े है यहां से भी आज हटाया दिया है।

वीर सिंह कहते हैं कि यहां पिछले 20 वर्ष से रह रहे हैं इसके अलावा उनका अपना कोई घर नही है। यहां सभी साग-सब्जी बेचने वाले लोग हैं, इतनी जल्दी अपने परिवार को लेकर कहा जाएं।
दूसरे व्यक्ति अजय कुमार की सरकार से मांग है कि अगर उन्हें यहा से हटाया जा रहा है तो उचित स्थान देकर काम करने दें।