March 12, 2025

नगर निगम कमिश्नर ने दिया जेई को कारण बताओ नोटिस

फोटो : नगर निगम कार्यालय

Faridabad/Alive News : स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के नियमों के अनुसार किए जा रहे कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में आज निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने एक जूनियर इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ।

नोटिस में कहा गया है कि जब लगातार सीटी पीटी की मरम्मत और उसकी सफाई के निर्देश जारी किए गए तो फिर लापरवाही क्यो बरती जा रही है ।निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को जारी निर्देशों में कार्य के अंदर लापरवाही बरतने पर उचित कार्रवाई की बात कही है।

नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्री निवास ने आज एक निजी अख़बार में छपी ख़बर शौचालय की अंदर से ख़राब हालत को संज्ञान में लेते हुए संबधित जेई को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में दो दिन के अंदर जवाब मांगा गया है ।शोचालय की मरम्मत और साफ़ सफाई क्यो नहीं कराई गई है जबकि बाहर दीवारों पर पेंटिंग वर्क भी किया जा चुका था ।