Faridabad/AliveNews : दिसम्बर और जनवरी माह में निगमायुक्त ने शहर में सफाई और अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। उसी अभियान के निरीक्षण के लिए 10 अधिकारियों को 4-4 वार्ड देकर टीम भी गठित की गई। जिसकों लेकर निगमायुक्त यशपाल यादव ने आज सुबह 4 वार्डों (11, 12, 14 और 15 ) का निरीक्षण किया और इन वार्डो में सफाई, सीवरेज, मलबे की सफाई, पार्को की सफाई, लाईटों की व्यवस्था, कूड़े के ढेर और अतिक्रमण से संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई और उन्होंने इस बारे में नाराजगी भी जताई। निगमायुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उक्त खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान 4 वार्डों के कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता और कनिष्ठ अभियन्ता भी मौके पर उपस्थित थे।
वार्ड नंबर-15 के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने बोध विहार का बूस्टिंग स्टेशन अंदर और बाहर से गंदा पाया। सिविल और इलैक्ट्रिकल का काम भी ठीक नहीं था। बोध विहार पार्क में कूड़े के ढेर और गंदगी पाई गई। इसके अलावा एसजीएम नगर में अनाधिकृत निर्माण होता, सड़क के किनारे वाहनो द्वारा कब्जा तथा दोनों तरफ की सड़कों पर कचरा पाया गया। निगमायुक्त ने इस प्रकार की सभी खामियों को उपस्थित अधिकारियों को दूर करने के निर्देष दिए।
वहीं निगमायुक्त ने हार्डवेयर प्याली चौक के सड़क के कार्य का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण में कोताही बरतने के कारण ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए तथा सड़क निर्माण के कार्यो को किसी अन्य ठेकेदार से शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवाने के निर्देष दिए। निगमायुक्त ने एनएच 1 मार्किट एरिया के निरीक्षण के दौरान देखा कि नाले पर अतिक्रमण है और नाला सिल्ट से भरा हुआ है। निगमायुक्त ने अतिक्रमण को हटाने तथा नाले की सफाई के निर्देष दिए। निगमायुक्त ने इको ग्रीन की गाड़ियों पर 18 साल से कम उम्र के ड्राईवरों को नियुक्त करने तथा गाड़ियों में गीले तथा सूखे कचरे को अलग-अलग न करने पर भी नाराजगी जताई।