December 23, 2024

निगमायुक्त ने मेगा सफाई अभियान के प्रबंधकों के साथ की बैठक

Faridabad/Alive News : निगमायुक्त यशपाल यादव ने मेगा सफाई अभियान के प्रबंधकों पर विचार-विमर्श करते हुए आज निगम के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में अतिरिक्त निगमायुक्त, अतिरिक्त आयुक्त, ज्वाइंट कमिश्नर, इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों मुख्य अभियन्ता, अधीक्षण अभियन्ता, कार्यकारी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता तथा कनिष्ट अभियन्ता उपस्थित रहे। निगमायुक्त ने मीटिंग में निगम के विभिन्न ब्रांचों के अधिकारियों की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने, प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी करने पानी, सीवरेज के अवैध कनेक्शनों को वैध कराने, रोड पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाईटों को ठीक करने तथा बाजारों, ड्रेन के अवैध कब्जे व अतिक्रमण को हटाने और स्ट्रोम वाटर ड्रेन-नाले-नालियों की पूरी तरह से सफाई करने के निर्देष अधिकारियों को दिए।

निगमायुक्त ने कहा कि 31 दिसम्बर 2021 तक वैंडर के साथ मिलकर वार्ड के प्रत्येक घर तक पहुंचना है और उन वार्डों के अंदर जितने भी खत्ते है उनका कूड़ा बंधवाड़ी प्लांट तक पहुँचाना और इको ग्रीन अपने वार्ड मैनेजर की मदद से इस बात को सुनिचित करे कि डोर-टू-डोर हर घर से 31 दिसम्बर 2021 तक 100 प्रतिशत कूड़ा उठे। इस सफाई अभियान में इण्डस्ट्रीज के कर्मचारी स्कूल-कालेज के बच्चों के लिए जागरूकता रैली निकाले और संस्थानों को भी जागरूक करें।

निगमायुक्त ने मीटिंग में कहा कि सभी वार्डों को 6 हिस्सों में बांटा गया है। प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को अलग-अलग वार्डों में मेगा सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी नोडल अधिकारी मेगा सफाई अभियान में सैनिटाईजेशन के कार्य करेंगे तथा सभी जेई पार्षदों को भी अपने साथ लेकर चलेंगे। निगमायुक्त ने बताया कि नगर निगम ने अधिकांश सर्विस ऑनलाईन कर दी है और आम जनता उसका लाभ उठा सकती है। मेगा सफाई अभियान के दौरान लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ऑनलाईन सर्विस की भी जानकारी आम जनता को दें।

मीटिंग में निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक वार्ड का अधिकारी अपने वार्ड में बन्द स्ट्रोम वाटर ड्रेनों को चिन्हित करें, स्टोम वाटर ड्रेन पर अतिक्रमण कर रखा है तो उन्हें हटवाए अगर लोग नहीं हटाते तो उन्हें यह अवैध कब्जे या अतिक्रमण उनके हर्जे-खर्चे पर हटवाने होंगे।

निगमायुक्त ने मीटिंग में बताया कि विभिन्न प्रकार की जो अनियमितताएं जैसे कूड़े जलाना, कूड़ा फेंकना आदि हो रही है। प्रत्येक वार्ड की टीम प्रतिदिन उनका चालान करें तथा जेई रैंक तक के कर्मचारियों को चालान की राशि का 10 प्रतिशत राशि उनको देने का विचार किया जा रहा है। मीटिंग में निगमायुक्त ने सभी जोनों के क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारियों को प्रॉपर्टी टैक्स, लाईसेंस फीस, डवलपमेंट चार्जिस की रिकवरी को तेजी लाने तथा सम्पत्ति कर दाता द्वारा सम्पत्ति कर न देने पर सीलिंग की कार्यवाही करने के भी निर्देष दिए।

मीटिंग में निगमायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि 30-31 दिसम्बर व 1 जनवरी को गार्बेज वेस्ट फ्री डे मनाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मेगा सफाई अभियान तभी सफल होगा। जब आरडब्ल्यूए, एनजीओ, वॉलिएंटर्स, मास्टर ट्रेनर्स और लोगों का सहयोग लेकर काम करें।