January 23, 2025

काम में देरी के कारण नगर निगम पर आयोग ने लगाया जुर्माना

Faridabad\Alive News: हरियाणा राइट टू सर्विस कमिशन लोगों के काम में देरी करने पर नगर निगम के 6 अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है। आयोग ने पहले इन अधिकारियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। जवाब में सभी जेडीयू ने अपने जूनियर कर्मचारियों को काम में देरी होने का जिम्मेदार ठहराया था।

जिसके बाद आयोग अधिकारियों के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और आयोग ने कार्यवाही करते हुए सभी अधिकारियों पर अलग-अलग जुर्माना लगाया है। जिन छह अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनके नाम इस प्रकार है। जेटीओ एनआईटी जोन 2, सुनीता कुमारी 2, एनआईटी 3 दिनेश कुमार, विजय जेटीओ जॉन एक, विकास कन्हैया ओल्ड जॉन दो, सीमा भाटिया बल्लभगढ़ जॉन, बल्लभगढ़ जॉन टू पर जुर्माने की कार्यवाही की गई है। राइट टू सर्विस एक्ट के तहत इन सभी अधिकारियों पर प्रत्येक काम के दिन निश्चित किए गए हैं।

यदि तय समय में काम पूरा नहीं होता तो इसकी शिकायत कमीशन के पास की जा सकती है ऐसे में सभी जीटीओ के पास इस समय प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करने का काम चल रहा है। प्रॉपर्टी आईडी तय समय में पूरा ना होने पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोगों ने आयोग के पास शिकायत की थी आयोग ने तब अधिकारियों से कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन नोटिस में अधिकारियों का जवाब संतोषजनक ना होने पर अब आयोग ने जुर्माना लगाया है।