December 23, 2024

वार्ड-25 से मुनेश भड़ाना की जीत तय

Faridabad/Alive News : वार्ड-25 से मुनेश भड़ाना पत्नी रवि भड़ाना को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। वार्ड के ही किशन गिरी ने अपना पूर्ण समर्थन देकर उन्हें विजयी उन्हे का आर्शीवाद दिया। मुनेश भड़ाना ने वार्डवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि आगामी 8 तारीख को चुनाव चिन्ह (उगता सूरज) के सामने वाला ही बटन दबाकर अपना सहयोग व आशीर्वाद देकर मुनेश भड़ाना पत्नी रवि भड़ाना को भारी मतों से विजयी बनाए।

उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे जीताकर निगम सदन में पहुंचाती है तो मैं जनता की मूलभुत सुविधाओं को पूरा करूंगी और हर सुविधा वार्ड के लोगों को दिलाऊंगी जिसके वह हकदार है। इस मौके पर किशन गिरी, कुसुम गिरी, सोनू, मोनू, बबली राठी प्रधान आदि मौजूद रहे।