December 23, 2024

मुंबई : 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, दो की मौत

Mumbai/Alive News : मुंबई में शनिवार की सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के तारदेव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास एक इमारत में भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार आग 20 मंजिला कमला बिल्डिंग नामक इमारत में लगी है। इस घटना में अब तक दो लोगों की मौत की सूचना है। वहीं छह बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

13 गाड़ियां मौके पर
बिल्डिंग में आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों की मदद से इसे काबू किया जा सका। हालांकि, इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।