Faridabad/Alive News : बेटी बचाओ अभियान ने लाडली जन्म उत्सव के तहत चेतना वैलफेयर सोसाईटी में 110 मूक व अबोध लाडलिओं का सामूहिक जन्मदिन उपहार देकर मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका आशा महेश्वरी ने की व कार्यक्रम का आयोजन रेखा शर्मा व राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने किया तथा मंच संचालन आर डी शर्मा ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनेश अदलखा चेयरमैन हरियाणा सरकार उपस्थित थे तथा आई सी सिंघंल व मीरा गोयल विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
सभा को संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि लाडलीयां सृष्टि, वंश व समाज की रचयिता हैं उनके बिना संसार की कल्पना भी नही की जा सकती। राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा ने कहा कि शिक्षा व कार्य क्षैत्र में लाडलीयाँ देश का नाम रोशन कर रही हैं ।
मुख्य अतिथि धनेश अदलखा चेयरमैन हरियाणा सरकार ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान व सरकार के प्रयासों ने लिंग अनुपात में तेजी से सुधार हो रहा है उन्होने कहा कि वह दिन दुर नही जब देश कन्या भू्रण हत्या से पूर्णतय मुक्त हो जायेगा । रेखा शर्मा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के लाडली जन्म उत्सव से लाडलीयों का उत्साह बड़ रहा है ।
आर डी शर्मा ने कहा कि बेटीयां घरों के संस्कार होती हैं इसलिये उन्हे संस्कारों की जन्नी कहा जाता है ।इस मौके पर मूक व अबोध बच्चों ने देश भक्ती के गीतों पर प्रस्तूती पेश की तथा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में महासचिव महेश पाहूजा , आई सी सिंघल , आशा मेहश्वरी, राष्टृीय महिला अध्यक्ष सीमा शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद , मीरा गोशल , रेखा शर्मा, आर डी शर्मा, महेश्वरी मंडल, दाऊजी सिहं, तिलकराज,अंजु लूथरा, मधू सिंघंला ,रितिक आदि उपस्थित थे ।