फरीदाबाद : शिक्षा वह माध्यम है जिसे पाने से हर बच्चा अपना सुखद जीवन बना सकता है यह उदगार केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने तिगांव स्थित मुकुल कान्वेंट स्कूल के वार्षिकउत्सव में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस मोके पर तिगांव विधानसभा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश नागर, विधायक नगेन्द्र भडाना, युवा भाजपा नेता अमन गोयल मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्कूल के चेयरमैन ने आये हुए सभी अतिथियों का फूलों का बुके देकर स्वागत किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए गूर्जर ने कहा कि शिक्षा के बिना हम सभी का जीवन अधूरा है इसीलिए इस शिक्षा को ग्रहण करने में किसी तरह की कोताही ना बरती जाये। इस अवसर पर विधायक नगेन्द्र भडाना व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश नागर ने भी संयुक्त रूप से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा व जीवन का एक ही रिश्ता है जिसके पास शिक्षा है उसका जीवन सदा उन्नतियों व बुलंदियों को छुऐगा। उन्होंने स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में ईमानदारी बरतने का आव्हान किया एवं लापरवाही से बचने की अपील की।