Faridabad/Alive News : फरीदाबाद के राजकीय वरिष्ठ बालिका विद्यालय एनआईटी-5, हिवो अपार्टमेन्टस सैक्टर-16 व बाल हॉस्टल एनआईटी-8 में आपदा प्रबन्धन पर मौकड्रिल व ड्राईंग कम्पटीशन सम्पन्न करवाया गया। चीफ वार्डन सिविल डिफेन्स डॉ.एमपी सिंह ने आपदा प्रबन्धन पर विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि फरीदाबाद, गुडग़ांव, पानीपत, पंचकुला, सैसनिक जौन फोर में आते हैं जिसकी वजह से यहां पर बार-बार भूकम्प के झटके देखें व सुने जाते हैं जिस दिन 6.5 रेक्टीयर से अधिक तेजी पर भूकम्प आया, उस दिन बहुमंजिला इमारते धरासायी हो जायेंगी और जानमाल की ऐसी क्षति होगी जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल होगा।
केवल जागरूक इन्सान ही अपना व अपने सगे सम्बन्धियों का बचाव कर पायेगा। उन्होंने पीडि़त व आहतों को निकालने के तरीके बताये, गैस व धुंए की स्थिति में बेहोश आहतों को स्वयं निकालकर दिखाया। सरदार आजाद सिंह व दर्शन सिंह भाटिया ने रैडक्रॉस का प्रतिनिधित्व किया और प्राथमिक सहायता के बारे में प्रशिक्षण दिया। अग्निशमन केन्द्र से यासीन खान व पंकज सहायक फायर ऑफिसर ने अपनी टीमों के साथ तीनों जगह आग बुझाने के तरीके व फायर सलैण्डर चलाने के तरीके बताए।
अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी सतेन्द्र कौर, यश जेटली, हेमा जेटली एफआरए, हॉस्टल की प्रधानाचार्य अंकिता, अलिका, पूर्व डीपीसी, डॉ.आलोक दीप सक्सेना व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर ड्राईंग कम्पटीशन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया व सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेन्ट व आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित सामग्री भी वितरित की गई।