January 23, 2025

मुजेसर गांव हत्याकांड़ मामला : किरायेदार का सत्यापन ना कराने के जुर्म में मकान मालिक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : मुजेसर गांव में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति द्वारा अपनी ही पत्नी का चुन्नी से गला घोट कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस अभी आरोपी पति की तलाश कर रही है।

पुलिस जांच में सामने आया कि मकान मालिक धर्मबीर ने किराए पर मकान देते समय पत्नी के हत्यारे यूपी निवासी श्रवण कुमार की पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाई थी, इसलिए मकान मालिक के खिलाफ भी सरकारी आदेशों की अवहेलना करने के जुर्म में धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज करके मकान मालिक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुजेसर के कोहली मोहल्ला एरिया में धर्मबीर का मकान है। जहां पर 20 दिन पहले ही आरोपी पति श्रवण कुमार और उसकी पत्नी पूजा ने किराए पर मकान लिया था। श्रवण कुमार किसी फैक्ट्री में काम करता है। जिसने कल अपनी पत्नी की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी थी और दरवाजे को बाहर से बंद करके मौके से फरार हो गया था। पुलिस जांच में जब मकान मालिक से किराएदार वेरिफिकेशन के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने किराएदार की वेरिफिकेशन करवाए बिना ही उन्हें किराए पर कमरा दे दिया था। मकान मालिक का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है।