December 23, 2024

नागरिक अस्पताल में जल्द शुरु होंगी एमआरआई और सिटी स्कैन सुविधा : नैना चौटाला

Faridabad/Alive News: बाढ़डा विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में जिले की स्वास्थ्य सेवा में इजाफे की मांग रखी। विस सत्र में बोलते हुए विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा की दादरी जिले के 30 उपस्वास्थ्य केंद्रों के हालात बहुत खराब है। काफी समय से खंडर घोषित किए गए इन स्वास्थ्य केंद्र पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। विधायक नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि दादरी जिले के नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र स्थापित करवाया जाए। ताकि आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां मिल सके। विधायक नैना सिंह चौटाला ने दादरी के नागरिक अस्पताल में सिटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी जल्द शुरू करवाने की मांग रखी। इसके साथ-साथ एक अतिरिक्त एक्स-रे मशीन भी नागरिक अस्पताल में स्थापित करने की मांग भी विस सत्र में उठाई गई।

विधायक नैना सिंह चौटाला के सवाल के जवाब देते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा की दादरी नागरिक अस्पताल में जन औषधि केंद्र आगामी तीन माह में स्थापित करवा दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक नैना चौटाला को विस में जवाब देते हुए कहा की दादरी के नागरिक अस्पताल में सिटी स्कैन और एमआरआई सुविधा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई है। जल्द ही नागरिक अस्पताल में यह लाभकारी सुविधाएं शुरू हो जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दादरी जिले के खस्ताहाल उपस्वास्थ्य केंद्रो का प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया। इसके साथ-साथ दादरी में ब्लड बैंक शुरू करने के लिए के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से दादरी ब्लड बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया गया है। आगामी 4 महीने के अंदर-अंदर दादरी में ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा।