January 27, 2025

मोटरसाईकिल चोर को दबोचा

Faridabad/Alive News : शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने हेतु क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार एक मोटरसाईकिल चोर को मौके से गिरफ्तार कर किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजीव है जो फरीदाबाद के सेक्टर- 23 का निवासी है और आरोपी संजीव के पास से चोरी की एक मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस बरामद हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने पैसों की तंगी के चलते लालच में आकर मोटरसाइकिल चोरी की थी।

जिसे आरोपी बेचने के फिराक में था परंतु पुलिस ने इसे पहले ही आरोपी को दबोच लिया। फिलहाल आरोपी को सभी कानूनी कार्रवाही पूरी करके जेल बेज दिया गया है।