January 22, 2025

3 साल से फरार मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच 56 ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना भिवाड़ी में भी अवैध शराब तस्करी के मामले में मुकदमा दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार चोरी करने वाला आरोपी साहिल खान है जो मेवात का रहने वाला है। साहिल ने अक्टूबर 2019 में फरीदाबाद के थाना सारन क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की‌ थी और चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था।पुलिस ने आरोपी पर चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनाई। लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदलता रहता था। आरोपी अदालत द्वारा पीओ घोषित किया जा चुका था।

क्राइम ब्रांच 56 की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके रिश्तेदार व जानकारों के यहां छापेमारी की। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा।

क्राइम ब्रांच-56 को सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी को बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया और आरोपी से अन्य चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरीदाबाद में चोरी की गई मोटरसाइकिल भिवाड़ी के थाना खुशखेड़ा ने जब्त कर ली थी। पुलिस मोटरसाइकिल को बरामद करेगी और आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।