Faridabad/Alive News : चावला कॉलोनी बल्लबगढ के विश्व भारती किड्जोन स्कूल में ‘मातृ दिवस’ मनाया गया, जिसमें छात्रों की माताओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर म्युजिकल चेयर, क्वीज, नृत्य आदि कार्यक्रम में माताओं भाग लेकर ‘मातृ दिवस’ मनाया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो ने स्कूल पहुंचने पर अपनी माताओं का स्वागत किया और अलग-अलग गानों पर बच्चो ने नृत्य प्रस्तुत किये।
इस मौके पर विद्यालय की वाईस चेयरमैन प्रवीण भारद्वाज ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए ताकि वे बड़े होकर संस्कारवान बन सके। उन्होंने कहा कि स्कूल में ‘मातृ दिवस’ मनाया जाना नन्हे मुन्हे बच्चो को अपनी संस्कृति से रूबरू करना भी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना रहता हैं।
इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की कॉर्डिनेटर आरती बतरा सेन ने किया। अंत में कॉर्डिनेटर ने सभी माताओं और सहयोगी अध्यापको का धन्यवाद किया।