January 23, 2025

गीता मॉडर्न स्कूल में मनाया गया ‘मातृ दिवस’

Faridabad/Alive News : सेक्टर-23 संजय कॉलोनी स्थित गीता मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ‘मातृ दिवस’ मनाया गया। स्कूल में माताओं के लिए म्युजिकल चेयर, क्वीज, नृत्य, लेमन रेस का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चो ने स्कूल पहुंचने पर माताओं का स्वागत किया और अलग-अलग गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका संध्या यादव ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वह बड़े होकर समाज के अच्छे नागरिक बन सके।

उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ भारतीय त्यौहार और संस्कारों का विकास करता आ रहा है। विद्यालय की अध्यापिका ज्योति ने मंच संचालन किया। विद्यालय की वाइस चेयरमैन मीरा शर्मा ने सभी माताओं व अध्यापकों का धन्यवाद किया।