January 23, 2025

बच्चों की पहली गुरु मां ही होती है: दीपिका सिंह

Faridabad/Alive News : सेंट माइकल स्कूल ने मदर्स-डे बड़ी धूमधाम से मनाया, जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी परस्पर सहयोग कर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री एवं (दीया और बाती की फेम आईपीएस संध्या राठी) दीपिका सिंह मौजूद रही।

मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने स्कूल की प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी एवं सभी टीचर्स की भव्य कार्यक्रम के लिए सभी के सराहना की। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल मोनिका गुलाटी ने आधी आबादी मातृशक्ति के बिना यह संसार अधूरा है इसलिए मातृशक्ति का अभिनंदन करना अति आवश्यक है। आए हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अध्यापिका मोनिका गुलाटी तथा मुख्य अतिथि दीपिका सिंह ने सभी विजेता माताओं को ट्रॉफी तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर छात्रों, अभिभावकों व अन्य स्टाफ ने सेल्फियां व फोटो खिंचवाई।