December 23, 2024

BVK स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मदर्स डे

Faridabad/Alive News: भारतीय विद्या कुञ्ज स्कूल में मदर्स डे धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। मदर्स डे पर छात्रों और अध्यापकों ने सांस्कृतिक गीत एवं नाटक  माध्यम से अभिभावकों को माता पिता के महत्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों ने फ़िल्मी गीत ‘मुझे माफ़ करना ओम साईं राम सबसे पहले लूंगा मम्मी पापा का नाम और ओ माँ ओ माँ पर डांस किया। बच्चों ने घर के बिगड़े हुए माहोल,माता – पिता के आपसी टकराव और घर के बिगड़ते प्यार पर नाटक किया। वही स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों से उनके अभिभावकों की पसंद को लेकर सवाल पूछे।
2 (2)
 स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम शर्मा ने मदर्स डे की बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाये दी और कहा कि वह बच्चे भागयशाली है जिनके पास माँ है, माँ से ही बच्चों को समाज का ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि मैं उन माताओं और बच्चों पर गर्व करती हुँ जो एक दूसरे की इच्छा के पूरक है। कुसुम शर्मा ने कहा कि माँ की ममता ही बच्चों को योग्य बनाती है।  इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।