May 8, 2024

अपनी पसंद के लड़के से शादी करने वाली लड़की को मां ने जिंदा जला दिया

लाहौर: पाकिस्तान में एक लड़की को अपने पसंद के लड़के से शादी करने पर उसकी मां और भाई ने कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया। देश में झूठी शान के नाम पर की जाने वाली हत्याओं के क्रम में यह ताजा मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि जीनत (18) की मौके पर ही मौत हो गई। लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नय्याब हैदर ने बताया, ‘कथित तौर पर जीनत को जलाने और उसकी हत्या के लिए हमने उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसके भाई की तलाश जारी है।

‘ उनके अनुसार जीनत की मां परवीन ने पुलिस हिरासत में बताया कि उनकी बेटी ने एक व्यक्ति के साथ भागने के बाद उससे शादी करके ‘अक्षम्य’ अपराध किया था। हैदर ने बताया, ‘हालांकि परवीन ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है, लेकिन जीनत की हत्या में वह अपने बेटे की संलिप्तता से इनकार कर रही है।’ कथित तौर पर जीनत को अपने पड़ोस में रहने वाले हसन से प्यार हो गया था और उसने अपने माता-पिता से उसके (हसन के) निकाह प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए कहा।

 हालांकि उसके माता-पिता ने दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद जीनत, हसन के साथ घर से भाग गई और अदालत में उससे निकाह कर लिया। इसके बाद जीनत ने अपनी मां से संपर्क किया और परिवार की इच्छा के खिलाफ निकाह करने को लेकर माफी मांगी। प्रवक्ता ने बताया कि परवीन ने उसे बताया कि परिवार के सदस्यों ने उसे माफ कर दिया है और उसे घर बुलाया।

इसके बाद जीनत घर आने के लिए तैयार हो गई। बुधवार को जीनत जब अपने घर पहुंची तो सबसे पहले उसकी मां और उसके भाई ने उसे प्रताड़ित किया और फिर पेट्रोल डालकर उसके शरीर में आग लगा दी। पुलिस ने परवीन, उसके बेटे और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना का संज्ञान लेते हुए लाहौर पुलिस प्रमुख अमीन वेन्स को मामले की पूरी तहकीकात करने और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने का निर्देश दिया। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के अनुसार पंजाब में पिछले वर्ष झूठी शान के नाम पर 800 महिलाओं की हत्या की गई थी।