January 23, 2025

मॉनसून संसद के दोनों सदनों में हुआ जोरदार हंगामा

New Delhi/Alive News : राज्यसभा के सदस्यों ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद मानसून सत्र के दूसरे हफ्ते के पहले दिन संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू हो गई। मॉनसून सत्र के दौरान अब तक दोनों सदनों में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर रही है, जिसके चलते संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है। आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने कृषि कानूनों और पेगासस मुद्दे पर संसद के मॉनसून सत्र में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद राज्यसभा को सुबह 12 बजे और लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर देशभर के किसान पिछले कई महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उसी आंदोलन का समर्थन करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे और सबकों हैरान कर दिया। ट्रैक्टर पर राहुल गांधी के अलावा अन्य कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा भी मौजूद रहें। ट्रैक्टर के सामने कृषि कानूनों के खिलाफ पोस्टर चिपका था और किसानों के समर्थन में बातें कही गईं।