April 20, 2025

मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए बनी – मल्लिकार्जुन खरगे

Modi and Nitish Kumar's pairing is only for the chair - Mallikarjun Kharge

Bihar (Buxar)/Alive News: बिहार के बक्सर में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम और जय संविधान की रैली में सम्बोधत करते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सिर्फ कुर्सी के लिए बनी है, इनका बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है। पिछले 11 साल से कांग्रेस और विपक्षी दलों के साथ मोदी सरकार दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है। RSS-BJP के लोग षडयंत्र करने में माहिर हैं।

खरगे ने कहा कि JDU-BJP गठबंधन अवसरवादी है. नीतीश महज कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार से पूछना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 अगस्त 2015 को बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? मोदी जी झूठ की फैक्टरी चला रहे हैं। उन्होंने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में NDA सरकार को सत्ता से बाहर करने और महागठबंधन के दलों को वोट देने की अपील की।

खरगे ने आगे कहा कि हाल में संसद का बजट सत्र खत्म हुआ। उसमें सबसे अधिक चर्चा वक्फ बिल पर की गई। प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के नेताओं को लगता है कि हिंदू-मुसलमान की बात कर के और जनता को गुमराह करके अगर वोट मिल सकता है तो काम करने की जरूरत क्या है? नेशनल हेराल्ड केस को लेकर खरगे ने कहा कि इन दिनों उन्होंने कांग्रेस को झूठे मुकदमों में उलझाने की फिर से कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है कि क्योंकि वो कांग्रेस की रीढ की हड्डी हैं। दूसरे ताकतवर विपक्षी नेताओं पर इसी तरह फर्जी मामले चलाए जा रहे हैं, जो बीजेपी में चला जाता है, उसका केस बंद कर दिया जाता है। इनको शर्म आनी चाहिए कि 10 सालो में ED ने 193 नेताओं पर केस किया लेकिन केवल दो मामले को वो साबित कर पाए।

खरगे ने कहा कि जब चाहते हैं घंटों पूछताछ करके ED के लोग फर्जी खबरें फैलाते हैं। हम लोग किसी से डरने वाले नहीं हैं, किसी के आगे झुकने वाले भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने नेशनल हेराल्ड की शुरुआत की थी. इसके अलावा, नवजीवन अखबार और कौमी आवाज भी शुरू किया गया था। इन अखबारों को शुरू करने का मकसद देश को आजाद कराना, देश की जनता को जागरुक करने और लोगों की आवाज अंग्रेजी हुकूमत तक पहुंचाने का था।

मगर, बीजेपी और संघ के लोग षडयंत्र करने में माहिर हैं। जैसे ही कांग्रेस का अधिवेशन अहमदाबाद में खत्म हुआ, एक दिन बाद नेशनल हेराल्ड की प्रोपर्टी अटैच कर दी। दो दिन बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम चार्ज सीट में डाल दिया। हमारे नेताओं के ऊपर पिछले 11 साल में अनगिनत रेड हुए। निकला कुछ नहीं, लेकिन बदनाम करने में लगे हैं।