January 16, 2025

मॉर्डन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : सैक्टर-37 स्थित मॉर्डन पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के डायरेक्टर भाषकर गुप्ता ने बताया कि स्टूडेंट्स और स्टॉफ की कड़ी मेहनत से बेहतर परिणाम आना स्कूल की एक परंपरा है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा।

उन्होंने बताया कि बारहवीं की छात्रा योगिता बेलवाल ने एकाउंटेंसी में 95 प्रतिशत अंक , रवि ने एकाउंटेंसी में 95 प्रतिशत अंक, कनिका मिश्रा ने एकाउंटेंसी में 95 प्रतिशत अंक और बिजनेस स्टडी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं सोनिया ने हिन्दी में 95 प्रतिशत अंक, नुजहत ने हिन्दी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वहीं जय रक्षिता ने हिस्ट्री में 95 प्रतिशत अंक और पोलिटिकल साइंस में 95 प्रतिशत अंक, आशिश ने हिस्ट्री में 95 प्रतिशत अंक और विनय यादव ने बिजनेस स्टडी में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र में स्कूल का नाम रोशन किया। गुप्ता जी ने छात्रों का मुंह मीठा कराया और सभी स्टाफ को मुबारकबाद दी।