January 23, 2025

कराटें प्रतियोगिता में मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के द्रोणाचार्य स्टेडियम में दो दिवसीय कराटें प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन डिस्ट्रीक कराटें एसों. कुरूक्षेत्र के द्वारा किया गया जोकि हरियाणा ओलम्पिक एसो. खेल तथा युवा कल्याण मंत्रालय हरियाणा सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था है।

कराटें में सैक्टर-46 स्थित मॉर्डन कॉन्वेंट स्कूल के (50) वर्ग में छात्र मुकेश सोलंकी ने और (55) वर्ग में जगदीश सोलंकी ने कॉस्य पदक जीता। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य सपना मिश्रा ने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। कोच अमरेश सिंह ने भी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ बधाई दी।