January 23, 2025

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल ने मनाया अध्यापक दिवस

Faridabad/ Alive News: मेवला महाराजपुर स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल में अध्यापक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के चेयरमैन सपना मिश्रा सहित सभी अध्यापकों ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अध्यापकों का खूब मनोरंजन किया। अध्यापकों के लिए अनेक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें उन्होंने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
अंत में चेयरमैन सपना मिश्रा ने बच्चों को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पद चिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया व उनकी नीति ‘‘सादा जीवन उच्च विचार’’ को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया ताकि वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना कर अपने देश का भविष्य भी सुधार सकें।