December 24, 2024

130 करोड़ की लागत से तैयार हुआ आधुनिक बस स्टैंड, कल सीएम करेंगे जनता को समर्पित

Faridabad/Alive News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 28 अक्टूबर यानी शुक्रवार को एनआईटी बस अड्डा जनता को समर्पित करेंगे। बस अड्डे के निर्माण कार्य पर लगभग 130 करोड़ रूपये की धनराशि की लागत आई है। यह बस स्टैंड अत्याधिक आधुनिक व सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस होगा।

जिला उपायुक्त ने बताया कि बस स्टैंड में 17 बस काऊंटर है, जहां से दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर, हरिद्वार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के यात्रियों को बस सुविधा उपलब्ध होगी। इस बस स्टैंड में यात्रियों के बैठने के लिए वातानुकूलित गैलरी बनाई गई है। इसमें आराम दायक कुर्सियों का प्रावधान किया है।

इसके अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय, पीने के लिए आरओ का शीतल जल, समान रखने के लिए क्लोक रूम तथा जलपान सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेगी और संपूर्ण बस स्टैंड सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा। बस अड्डे के नीचे वाहनों की पार्किंग के लिए बेसमेंट में 1000 गाड़ियों को खड़ी करने की व्यवस्था की गई है।