January 23, 2025

मॉडर्न बीपी स्कूल के छात्रों ने टेक फेस्ट सिनर्जी इवेंट में जीती ट्राफी, पुलिस आयुक्त ने दी बधाई

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के छात्रों को गुरुग्राम की एसजीटी यूनिवर्सिटी में आयोजित टैक्फेस्ट सिनर्जी इवेंट में दो बार प्रथम ट्रॉफी जीतने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बाल दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मॉडर्न बीपी स्कूल के छात्रों से मुलाकात की। संजय कॉलोनी स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभर में अपना परचम लहराया है। इन छात्रों ने गुरुग्राम स्थित एसजीटी यूनिवर्सिटी में 10 नवंबर से शुरू हुए तीन दिवसीय टैक्फेस्ट सेनर्जी के चार इवेंट में से दो इवेंट की प्रथम ट्रॉफी और पुरस्कार अपने नाम करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है।

आज बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा से मिले जिन्होंने छात्रों और स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकगणों को छात्रों द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने प्रथम पुरस्कार हासिल करके अपने माता पिता और गुरुजनों के साथ-साथ अपने स्कूल और शहर का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि आगे आने वाला समय टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। इसलिए छात्र नई नई तकनीक सीखें और तकनीकी के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।