November 24, 2024

मॉडर्न बीपी स्कूल के छात्र मनीष और अंकिता गणतंत्र दिवस पर देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

Faridabad/Alive News: संजय कॉलोनी में स्थित मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा के दो छात्र आरडीसी में सेलेक्ट हुए है। इन दोनो छात्रों को पुलिस आयुक्त ने प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मॉडर्न बीपी स्कूल की दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र मनीष चौधरी तथा अंकिता रावत का 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के प्री आरडीसी कैंप के जूनियर कैडर में चयन हुआ है। 16 वर्षीय मनीष चौधरी के पिता सुरेंद्र चौधरी प्राइवेट जॉब करते हैं। दोनों छात्र गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

मनीष आरडीसी में हरियाणवी डांस तथा इंस्ट्रूमेंट में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। वहीं अंकिता रावत हरियाणवी डांस परफॉर्म करेंगी। अंकिता के पिता सुरेंद्र रावत सरकारी कर्मचारी हैं। दोनों छात्रों का रोपड़ में 15 दिसंबर से कैंप आयोजित होगा, जिसमें उन्हें इससे संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस अवसर पर मॉडर्न बीपी पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल जितेंद्र परमार ने छात्रों के चयन पर खुशी जाहिर की। छात्रों के कोच अरविंद यादव तथा हरीश शर्मा भी छात्रों के चयन पर अत्यंत प्रसन्न हैं और उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत उन्हें कामयाबी की नई बुलंदियों तक लेकर जाएगी।