January 23, 2025

मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/Alive News : सरूरपुर स्थित मॉडर्न आर्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का दसवीं परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल में इस बार भी लड़कियों ने 100 प्रतिशत परिणाम लाकर अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल की छात्रा अर्पिता गुप्ता, मुक्ता, गुंजन, रीमा, ज्योति, कोमल सैनी, गीतांजलि, पल्ल्वी, दीक्षांत, गौरव गैंगवार व यश गुप्ता ने 10 सीजीपीए लाकर अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया। इसके अलावा सिमरन, स्वाति, जाकिरा, रितिका, मोनिका, प्रीति शर्मा, पूजा सैनी, दिव्या नेगी, योगेश, सूरज कुमार, प्रिंस बंसल, गौरव लोहिया, डेविड, नितिन गौतम, प्रशांत, सरफराज ने 9 जीपीएस हासिल किए।

जबकि भावना, रिया, उजाला, साक्षी, सनोवर, अरिजीत, रोहित भाम्भू, हिमांशु, धीरज कुमार, जतिन सहगल, साजिद, अमन, विवेक, जितेश ने 8 जीपीएस हासिल किए है। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन प्रवेश मलिक और प्रिंसिपल निशा मलिक एवं अनोद कुमार ने विधार्थियों और अभिभावकों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।